फाजिल्का में प्रशासन और सेहत विभाग द्वारा तीसरा विष्व योग दिवस मनाया गया
On 22/06/2017 | Time: 16:14:49 PM | Source: Panjab Inderjeet Singh | Visits: 290

इस मोके यहां पर पहुंचे लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम दिनभर जहां काम करते हैं और हमारे पास अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए समय नहीं बचता तो हमें अपने लिए सिर्फ 15 मिनट निकाल कर रोजाना की दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए जिससे हमारी सेहत बिल्कुल ठीक-ठाक रहेगी क्योंकि अगर हमारी काया निरोगी होगी तभी हम कोई और काम कर पाएंगे तो अपने लिए टाइम निकाल कर हमे जाना चाहिए।
वही इस मोके बात करते हुए योगा ऐक्सपर्ट नीलम ने बताया कि अाज के युग् मे योग को अपनाना हर किसी के लिये बहुत जरुरी हे इसको अपना के हर तरह की बीमारी पर कंट्रोल किया जा सकता हे उन्होंने कहा कि योग ओर पराणायम द्वारा कई रोगों दूर किया जा सकता हे उन्होंने संदेश देते कहा कि आज योगा को हर किसी को अपनाना चाहिए ताकि दवाइयों से बचकर शरीर को कुदरती तरिके से स्वस्थ रखा जा सके ।
नीलम योगा एक्सपर्ट फाज़िलका ।
वही बात करते हुए फाजिल्का के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जरनैल सिंह ने कहा कि योगा डे का मुख्य मकसद शरीर को तंदुरुस्त बनाना है और उन्होंने कहा कि लगातार योग करके शरीर को बीमारियों से दूर रखा जा सकता है इस मौके उन्होंने लोगों को अपनी दिनचर्या में योगा अपनाने की अपील की ताकि होने वाले रोगों से बचा जा सके।
फाज़िलका से कैमरा मैन सुरिन्दर के साथ इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट।